विधायक रामकुमार के मुख्य आतिथ्य में देउर प्रांगण में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस, स्कूली छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में हुए शामिल
विवेकानंद युवा क्रांति सीतापुर द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सरगुजा के मार्गदर्शन में ग्राम महारानीपुर के देऊर मंदिर प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया...

आज 22 अप्रैल को पूरा विविश्व पृथ्वी दिवस मना रहा है,जिसको लेकर विवेकानंद युवा क्रांति सीतापुर द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सरगुजा के मार्गदर्शन में ग्राम महारानीपुर के देऊर मंदिर प्रांगण में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ क्षेत्रीय विधायक रामकुमार टोप्पो एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।
बतौर मुख्य अतिथि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो
पूजा अर्चना के बाद,बच्चों द्वारा लगाए गए पर्यावरण संरक्षण के प्रदर्शनी का निरीक्षण किए।
उसके उपरान्त कार्यकम में पहुंचे वक्ताओं का वाचन हुआ,वही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण बिना यहां जीवन संभव नहीं है।आज जिस तरह हमारे द्वारा पृथ्वी को अपने फायदे के लिए नुकसान पहुंचाया जा रहा है,उसका दुष्परिणाम भी हमें ही भोगना पड़ेगा।इस लिए पृथ्वी का संरक्षण करना और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें काम करना पड़ेगा।
इसके उपरांत सभी नागरिकों एवं बच्चों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ ग्रहण करवाया गया,ताकि बच्चों एवं नागरिकों के मन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति भावना जगाया जा सके।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष अनिल सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण, स्थानीय ग्रामीण आसपास के स्कुली छात्र-छात्राएं रहे मौजूद।