chhattisgarhसीतापुर

“बेरहम डॉक्टर और नर्स” प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं:गुतुरमा निवासी लगा रहे ऐसा आरोप,जांच का विषय…

सीतापुर के ग्राम गुतुरमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टर नर्स नाइट ड्यूटी में नहीं रहते जिसके कारण आए दिन ग्राम वासियों को इमरजेंसी के वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ता है,आप हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी में भी देख सकते है सच्चाई:अमन

@The chalta/14 अप्रैल 2025 घटना बीती रात की है  ग्राम गुतुरमा के मिलन गुप्ता के धर्मपत्नी को प्रसव पीड़ा रात करीब 1 बजे चालू हो गया। मिलन गुप्ता अपने पत्नी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो गेट पर ताला लगा था। बहुत खुलवाने पर कोई नहीं खोला पता चला कोई मौजूद नहीं है। न नर्स और न ही डॉक्टर कुछ देर बाद मिलन गुप्ता वापस घर अपनी पत्नी को लेकर चले गए ।

जब पीड़ा कंट्रोल से बाहर हो गया तब मिलन ने भाई अमन गुप्ता को दुबारा हॉस्पिटल भेजा बहुत बार गेट खटखनाने पर सफाई कर्मी सीलिया हॉस्पिटल का गेट खोली बताई कोई नहीं है डाक्टर नर्स आनन-फानन में मिलन के परिवार का होश काम करना बंद हो गया प्रसव पीड़ा से कहराती रही महिला, कुछ समय बाद बच्चा बाहर दिखने लगा तब अमन गुप्ता द्वारा BMO डॉक्टर को फोन करने पर करीब एक घंटे बाद हॉस्पिटल में नर्स आई, उतने समय तक घर में ही बच्चा जन्म ले लिया, नर्स के हॉस्पिटल में आने के बाद नर्स अपने बच्चों को सुलाने लगी ओर मिलन गुप्ता के द्वारा बताया गया कि बच्चा घर में ही हो गया है अब क्या करना है नाड़ी को काट दीजिए बच्चे के स्वास्थ्य को देख लीजिए तो नर्स बोली डाक्टर घर जाने को मना किए हैं,साफ मना कर दी मैं नहीं जा पाऊंगी आप यहां हॉस्पिटल ले आओ आप सोचिए बच्चा मां से कनेक्ट रहता है और उस हालत जिनके घर अस्पताल से करीब 500 मीटर की दूरी में है वह कैसे अपने पत्नी और बच्चे को लेकर आ सकते है बेहरम डॉक्टर और नर्स के ऊपर कारवाही होनी चाहिए।(अमन गुप्ता ने यह बात ग्राम पंचायत के सोशल मीडिया में भेजा है जिस पर ग्राम पंचायत वासी निंदा और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।)

सुबह हॉस्पिटल वाले अपने बचने के लिए उल्टा ग्राम वासियों पर तोड़ फोड़ गाली गलौज का आरोप लगाने लगे जो सत्य है ओ सीसीटीवी पर कैद है आप देख सकते है हॉस्पिटल वाले की मनमानी और पहले भी कई बार नाइट में लापरवाही का आरोप लग चुका है न्यूज पर भी आ चुका है मगर यहां के कर्मचारी सुधरने वालों में से नहीं हैं। अमन गुप्ता

फिलहाल यह जांच का विषय है……BMO सीतापुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button