मैनपाट जनपद में स्थाई समिति गठित”सहकारिता एवं उद्योग अमृता जगेश्वर” वहीं “संचार एवं संर्कंम राजपती तिर्की” के पास: कौन–कौन बने सभापति: देखें ख़बर
कृषि स्थाई समिति, शिक्षा स्थाई समिति,संचार एवं संकर्म समिति, सहकारिता एवं उद्योग तथा सामान्य प्रशासन समिति का गठन

The chalta/11अप्रैल2025 को मैनपाट जनपद सभा कक्ष पीठासीन संजय सारथी एवं जनपद पंचायत सीईओ कुबेर सिंह सहायक पीठासीन ने पांच स्थाई समिति कृषि स्थाई समिति, शिक्षा स्थाई समिति,संचार एवं संकर्म समिति, सहकारिता एवं उद्योग तथा सामान्य प्रशासन समिति का गठन सदस्यों के सर्वसम्मति से किया । पांच मे से तीन समिति के सभापति महिलाएं बनीं।
पीठासीन एवं सहायक पीठासीन के द्वारा सामान्य प्रशासन समिति के सभापति जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पैंकरा, स्थाई शिक्षा समिति के सभापति जनपद उपाध्यक्ष अनिल सिंह,कृषि स्थाई समिति के सभापति मृगेंद्र पैंकरा, सहकारिता एवं उद्योग श्रीमती अमृता जगेश्वरअगरिया,संचार एवं संर्कंम श्रीमती राजपती तिर्की को सदस्यों के सर्व सम्मति से बनाया गया। सभापति बनने पर मैनपाट जनपद के तहसीलदार , सीईओ,सभी सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी ने सभापतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।