chhattisgarhसीतापुर

अल्पसंख्यक को पहली बार जनपद में मिला सम्मान”नाज़नीन नाज” बनी सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति के सभापति, सीतापुर जनपद स्थाई समिति का सर्वसम्मति से गठन में महिलाओं को….

एसडीएम श्री कौशिक रहे पीठासीन, पांच स्थाई समिति- कृषि स्थाई समिति,शिक्षा स्थाई समिति, संचार एवं संकर्म समिति, सहकारिता एवं उद्योग तथा सामान्य प्रशासन समिति के गठन, महिलाओं को मिला सम्मान

The chalta/11अप्रैल2025 को सीतापुर जनपद सभा कक्ष में एसडीओ(राजस्व) श्री कौशिक पीठासीन एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री मरकाम सहायक पीठासीन ने पांच स्थाई समिति कृषि स्थाई समिति, शिक्षा स्थाई समिति,संचार एवं संकर्म समिति, सहकारिता एवं उद्योग तथा सामान्य प्रशासन समिति का गठन सदस्यों के सर्वसम्मति से किया । पांच मे से चार समिति के सभापति महिलाएं बनीं। जनपद सीतापुर में सदस्यों ने पहली बार अल्पसंख्यक एवं महिलाओं को दिया सम्मान।

कृषि स्थाई समिति के सभापति श्रीमती साधना अग्रवाल, शिक्षा स्थाई समिति के सभापति जनपद उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, संचार एवं संकर्म समिति के सभापति सुश्री कालोनी किंडो, सहकारिता एवं उद्योग स्थाई समिति के सभापति श्रीमती नाज़नीन नाज तथा सामान्य प्रशासन स्थाई समिति के सभापति जनपद अध्यक्ष स्नेहलता अनुज एक्का बनीं। पीठासीन , सहायक पीठासीन एवं सभी सदस्यों ने  स्थाई समितियों के सभापति बनने पर सभी सभापति को दी बधाई।

इस दौरान जनपद पंचायत सभागार में सीतापुर जनपद के सभी गणमान्य सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद।

    शिक्षा स्थाई समिति के सभापति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button