विधायक रामकुमार के हाथों”स्व. पुरूषोतम दास अग्रवाल” स्मृति रात्रिकालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतापगढ़ 2025 का शुभारंभ, विशिष्ट आतिथ्य में पहुंचे शालिक साय@खेल प्रेमियों ने कहा..
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, क्रिकेट प्रेमी पूर्व जनपद पं.उपाध्यक्ष ने भी खेल का लिया आनंद

The chalta/05अप्रैल2025 सीतापुर/विधायक रामकुमार टोप्पो के हाथों आज स्व. पुरूषोतम दास अग्रवाल स्मृति रात्रिकालीन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतापगढ़ 2025 का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सरगुजा भारत सिंह सिसोदिया एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत जशपुर शालिक साय, जनपद उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, हमर नेता जी अनुज कुमार एक्का,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं समस्त भाजपा के जिला पदाधिकारी , मण्डल पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण ,बंसल परिवार एवं खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

खेल प्रेमी मुकेश प्रधान ने कहा वर्षों बाद चलता प्रतापगढ़ के मध्य बने रात्रि कालीन क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, हम सभी खेल प्रेमियों में उत्साह है, खेल का आनंद लेने के लिए हम सभी आतुर हैं। वहीं क्रिकेट प्रेमी पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सीतापुर शैलेश सिंह प्रतियोगिता का आनंद लेते दिखाई दिए।
यहां क्रिकेट का आयोजन करने वाली कमेटी, खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में शामिल टीम ,और उपस्थित रहने वाले दर्शकों को बधाई देता हूं,,इस आयोजन का भरपूर आनंद लें.. विधायक रामकुमार टोप्पो