प्रेमिका से मिलने गए अनिरुद्ध को प्रेमिका के देवरों ने मिलकर मारा, अधजले शव को अलग-अलग जगहों पर फेंका दफ़नाया: सूत्र
20 नवंबर 2024 से अनिरुद्ध था लापता, आज दफ़न किए गए अलग-अलग स्थानों से फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने डीएनए सैंपल की जप्त

दchaltaसीतापुर/03/04/2025 नल जल में काम करने गया लिचिरमा निवासी अनिरुद्ध दास पिता भागीरथी दास उम्र 42वर्ष लापता था। परिजन पता तलाश किये न चलने पर पुलिस की शरण में गये, यही नहीं परिजनों को पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ विधायक मंत्री तक दौड़ना पड़ा तब जाकर कांसाबेल पुलिस ने संदिग्ध आरोपीयों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपीयों ने सच बताया। सच बाहर लाने में कांसाबेल पुलिस को चार माह लग गए।
सूत्रों से मीली जानकारी अनुसार थाना कांसाबेल मुड़ाटोली निवासी एक महिला के साथ अनिरुद्ध दास प्रेम संबंध में था, महिला के साथ जमीन दलाली का काम भी किया करता था अनिरूद्ध। अवैध संबंध के कारण उसके देवरों , ने मिलकर मौत के घाट उतार दिए और शव को छुपाने के लिए घटना स्थल से लगभग 35 किलोमीटर दूर जंगल फेंका फिर जलाया फिर अधजले शव को अलग-अलग जगहों पर कहीं-कहीं दफनाया कहीं बहाया।

आज दिनांक को फिलहाल दफ़नाए स्थानों से सरगुजा फारेंसिक एक्सपर्टों ने अनिरुद्ध का डीएनए जप्त कर लिया है,कांसाबेल थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस आगे विवेचना कार्यवाही में जुटी है और मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। डीडीसी शिव भरोस बेक, बीडीसी सूर्या पैंकरा, लिचिरमा सरपंच श्रीमती तारामुनि , कृष्ण कुमार पैकरा,आर डी सिंह, राजेश मिंज एवं लिचिरमा के ग्रामीण थाना कांसाबेल पहुंच कर कार्रवाई का जायजा लिए और फारेंसिक टिम के साथ घटनास्थलों तक पहुंचे। और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर दोषी को सजा और पीड़ित को न्याय मिले इसकी मांग की है।