chhattisgarhसीतापुर

कैरियर कोचिंग सीतापुर की शानदार उपलब्धि”रचा इतिहास,JNV टॉप 5 में 3 विद्यार्थी सीतापुर से चयनित

इस शानदार सफलता में योगदान देने वाले कोचिंग संस्थान के शिक्षक मगलूब आलम, रवि शंकर गुप्ता, नीरज गुप्ता और श्रीमती तबस्सुम मगलूब आलम को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया..

दchalta/सीतापुर/जिला प्रशासन सरगुजा तथा संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सीतापुर द्वारा संचालित कैरियर कोचिंग मार्गदर्शन संस्थान ने इस वर्ष नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में एक और ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इस संस्थान से 28 छात्रों ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।सबसे खास बात यह रही कि टॉप 5 में से 3 स्थान सीतापुर के विद्यार्थियों ने प्राप्त किए, जिससे यह सिद्ध होता है कि यह संस्थान बच्चों को उच्च स्तर की कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।

करियर कोचिंग मार्गदर्शन संस्थान न केवल सीतापुर बल्कि अन्य जिलों और शहरों के विद्यार्थियों के लिए भी सफलता का द्वार बन रहा है। इस वर्ष अंबिकापुर से आई एक छात्रा और जशपुर से आई एक छात्रा ने भी इस संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर नवोदय विद्यालय में चयन प्राप्त किया। यह इस बात का प्रमाण है कि यह संस्थान पूरे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शन का केंद्र बन चुका है।

नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थियों की सूची:1. अनंत गुप्ता 2. आस्था गुप्ता 3. अंतरा गुप्ता 4. एवलीन केरकेट्टा5. एवेंजेलिन केरकेट्टा6. सौर्य देव भगत 7. शौर्य चंद्रा 8. अनुष्का चौहान 9. इप्षा केरकेट्टा 10. विशाल यादव11. तान्या लकड़ा 12. प्रज्ञा सिंह (अम्बिकापुर) 13. छवि पैंकरा 14. ओजस्वी जांगड़े (जशपुर जिला) 15. प्रियांशी 16. देवेश पटेल 17. प्रियंजना 18. आइरिश मिंज 19. प्रियांश एक्का 20. प्रशांत पैंकरा 21. प्रिंसी बेहरा 22. करुणा साहू 23. प्रेम सदावर्ती 24. जानवी गुप्ता 25. साहिल चौहान 26. प्रियांशु रवि 27. अदिति मरावी 28. गौरव कुमार ने बनाया स्थान।इसके अतिरिक्त, कुछ अन्य छात्र भी थोड़े समय की कोचिंग से सफलता प्राप्त कर चुके हैं।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले इन मेधावी विद्यार्थियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदरणीया इंदू तिर्की एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय महेश सोनी एवं बीपीओ श्री प्रेम गुप्ता द्वारा मेडल पहनाकर और मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।इसके अलावा, इस शानदार सफलता में योगदान देने वाले कोचिंग संस्थान के शिक्षक मगलूब आलम, रवि शंकर गुप्ता, नीरज गुप्ता और श्रीमती तबस्सुम मगलूब आलम को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान की सफलता और उच्च गुणवत्ता के चलते अब अन्य जिलों और शहरों के अभिभावक भी अपने बच्चों को नवोदय की तैयारी के लिए सीतापुर भेज रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो यह दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन और परिश्रम से कोई भी बच्चा अपनी मंजिल प्राप्त कर सकता है।इस उपलब्धि के लिए सभी अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! करियर कोचिंग मार्गदर्शन संस्थान भविष्य में भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा- ABEO महेश सोनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button