पुलिया सड़क पास होने की ख़ुशी में ग्रामीणों ने लडडु से तौल कर किया सीतापुर विधायक का आभार व्यक्त,रंग मंच का हुआ भूमिपूजन
ग्रामीणों के काफी लम्बा इंतजार करने के बाद अब बनने जा रहा है,इस बार के बजट में सीतापुर मिठुआ मांड नदी पुल के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट मिला है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। इस पुल के निर्माण होने से कई ग्राम पंचायत के लोगों को सीतापुर मुख्यालय आने में काफी सुविधा होगी, कम दूरी व समय की बचत होगी

दchaltaसरगुजा/सीतापुर मंडल के ग्राम मिठुआ में आयोजित जनसभा में विधायक रामकुमार टोप्पो का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। जनसभा में आस पास के ग्रामीणों के साथ भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। मिठुआ बनेया क्षेत्र के ग्रामीणों ने काफी लम्बा इंतजार के बाद पुलिस व सड़क बजट में पाया है। एक वर्ष पूर्व ग्रामीणों द्वारा चुनाव के दौरान सैनिक रामकुमार टोप्पो के समक्ष मिठुआ से गुजरने वाली माडं नदी में पुल निर्माण करवाने के संबंध में बात व मांग रखी गयी थी,जिस पर सीतापुर वर्तमान विधायक ने अपनी सहमति जताई थी।
ग्रामीणों के काफी लम्बा इंतजार करने के बाद अब बनने जा रहा है,इस बार के बजट में सीतापुर मिठुआ मांड नदी पुल के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट मिला है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल है।
इस पुल के निर्माण होने से कई ग्राम पंचायत के लोगों को सीतापुर मुख्यालय आने में काफी सुविधा होगी, कम दूरी व समय की बचत होगी।
वहीं क्षेत्र वासियों ने कहा कि इस पुल को लेकर हम लोगों की उम्मीद थम सी गई थी लेकिन विधायक रामकुमार टोप्पो के पहल से आज यह पुल बनने जा रहा है।आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भिठुआ ग्राम पंचायत में रंग मंच का भूमि पूजन किया,साथ ही पुलिया सड़क पास होने की ख़ुशी में क्षेत्र के लोगों ने लडडु से तौल कर विधायक रामकुमार टोप्पो का आभार व्यक्त किया इस जन संपर्क कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता संग क्षेत्र की जनता काफी संख्या में उपस्थित रहे।