chhattisgarh
परिजन रहें सावधान! एक बच्ची की गई जान,, पुरे गांव में पसरा मातम.. आखिर क्यों? देखें खबर
मासूम बच्ची ने तरल पदार्थ तारपीन पी ली जिससे उसकी मौत हो गई, सीतापुर पुलिस ने शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा, परिजनों ने मासूम को दी अंतिम विदाई

दchaltaसरगुजा/सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेलते हुए एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची ने तरल पदार्थ तारपीन पी ली, वंशिका की जब तबीयत बिगड़ी तब परिजनों को पता चला। उसके बाद परिजन तुरंत उसे शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर ले गए, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। वंशिका के मौत से परिजनों तथा पुरेगांव में मातम छा गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सीतापुर पुलिस पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार हेतु मासुम बच्ची की शव को सौंप दी। परिजनों ने मासूम वंशिका को दी अंतिम विदाई।
सावधान! आप अपने घरों पर जहरीली तरल पदार्थों को बच्चों के पहूंच से दूर रखें। आज एक घर की बेटी और भारत की भविष्य…दूर चली गई…! सावधान !