chhattisgarhसड़क दुर्घटना
रेलवे विभाग नागपुर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत कटबुड़ा निवासी अशोक का सड़क दुघर्टना में निधन, गांव में शोक व्याप्त
जिला पंचायत सदस्य शिव भरोस बेक एवं समस्त ग्राम वासियों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा-मृतक अशोक के आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे और, परिवार को संबल

The chalta सीतापुर/ग्राम पेटला, कठबुड़ा निवासी शिक्षक श्री धोपसाय टोप्पो के ज्येष्ठ पुत्र रेलवे विभाग नागपुर में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे,अशोक टोप्पो का आज सुबह घर आते समय दुर्ग के पास 4.00 बजे भोर में कार और हाइवा के टक्कर से सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया है।
इस दुखद और असामयिक निधन से परिवार तथा जिला पंचायत सदस्य शिव भरोस बेक सहित पुरे ग्रामवासी शोकित है,शिव भरोस बेक एवं समस्त ग्राम वासियों ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा-मृतक अशोक के आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे और, परिवार को संबल।