chhattisgarhसीतापुर
पूर्व अध्यक्ष के प्रस्ताव पर पटवारी संघ के सदस्यों ने दी सहमति, निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए विनोद यादव , फयाज अंसारी व अंजली पैंकरा उपाध्यक्ष
सभी ने मुझे इस योग्य समझा उसके लिए मैं आभारी रहूंगा:विनोद यादव

The chalta/27/03/25 सीतापुर पटवारी संघ तहसील इकाई सीतापुर निर्वाचन की बैठक स्थानीय रेस्ट हाऊस में आहुत हुई। बैठक में पूर्व अध्यक्ष हरिश्चन्द्र सोनी के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति दी और विनोद यादव को अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया। सभी सदस्यों ने विनोद यादव को बधाई दी।
तत्पश्चात सर्व सम्मति से फयाज अंसारी एवम् अंजली पैंकरा को उपाध्यक्ष, राजकपुर सिंह एवम् नवीन पैंकरा को सचिव, संदीप कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। संगठ को विस्तार देते हुए हरिश्चन्द्र सोनी एवं सुधीर पैंकरा को संगठन प्रभारी, गोपाल सोनी एवं अनिरुद्ध पैंकरा को प्रवक्ता, मनोज सिंह एवं जितेंद्र पैंकरा को मीडिया प्रभारी तथा सभी सदस्यों को संरक्षक बनया गया है।
इस दौरान विनोद यादव ने कहा सभी सदस्यों ने मुझे इस योग्य समझा उसके लिए मैं आभारी हूं।