chhattisgarhसीतापुर

ट्रैक्टर भर के पहुंचे राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा केंद्र,2730नव साक्षर शिक्षार्थी परीक्षा में हुए सम्मिलित

महा परीक्षा में शिक्षार्थी उत्साह के साथ परिवार के सास - बहू ,देवरानी - जेठानी , दिव्यांग एवं बुजुर्ग शिक्षार्थी भी सम्मिलित हुए

सीतापुर/उल्लास नवभारत साक्षरता के तहत 23 मार्च राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा 2025 विकास खण्ड सीतापुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उल्लास नवभारत कार्यक्रम के तहत उल्लास केंद्र में अध्ययनरत शिक्षार्थी जिन्होंने 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कर बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक आंकलन(FLANT) परीक्षा के तहत कुल 44 महापरीक्षा केंद्रों में आयोजन थी, जिसमें प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा संचालित थी।

जिसमें कुल 2730(म० 1838 पु० 892) नव साक्षर शिक्षार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए।महापरीक्षा के अवलोकन/निरीक्षण हेतु जिले से श्रीमती इंदु मिश्रा बीपीओ(सिटी अम्बिकापुर),जिला प्रशिक्षण संस्थान से श्रीमती श्रद्धा तिग्गा (व्याख्याता)एवं श्रीमती तारामणि यादव(व्याख्याता) महापरीक्षा का अवलोकन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किए साथ ही विकास खंड स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्यों से श्रीमती इंदु तिर्की, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी ,सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह , विकास खण्ड स्रोत समन्वयक प्रेम गुप्ता विकास खण्ड परियोजना अधिकारी एवं संकुल स्तरीय मॉनिटरिंग टीम से कुल 30 संकुल समन्वयक ( उल्लास नोडल अधिकारी) द्वारा सभी 44 परीक्षा केंद्रों का अवलोकन किया गया ।

महा परीक्षा में शिक्षार्थी उत्साह के साथ परिवार के सास – बहू ,देवरानी – जेठानी , दिव्यांग एवं बुजुर्ग शिक्षार्थी भी सम्मिलित हुए। इस महापरीक्षा को लेकर उत्साह इतना कि ग्राम उलकिया के सरपंच श्री दलबीर टोप्पो के सहयोग एवं प्रेरणा से ट्रैक्टर में भर के शिक्षार्थी परीक्षा केंद्र पहुँचे एवं महा परीक्षा में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button