श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन: नव रात्रि पर आदिवासी समाज की पहल
शिवभरोस बेक के नेतृत्व में पेटला में सर्व आदिवासी समाज ने मनाया नवरात्रि पर्व

The chalta/सीतापुर, 29 सितंबर 2025 — नव रात्रि महापर्व के पावन अवसर पर आज सीतापुर-12 के जिला पंचायत सदस्य श्री शिवभरोस बेक के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज सीतापुर इकाई द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समाज के अनेक प्रमुख सदस्यों ने सहभागिता की और श्रद्धालुओं को पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज सीतापुर इकाई अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय बीबीसी सुशील कुमार सिंह मरावी, बी. टोप्पो, श्रीमती अनिमा खेस, चुंठू खलखो, जयशंकर खेस, सुरेश तिर्की, डा. विजय प्रधान, डमरूधर और अमृत किड़ो ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और इस आयोजन की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, सहयोग और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा मिलता है।
DDC शिवभरोस बेक ने इस मौके पर कहा, “हमारा उद्देश्य समाज की सेवा करना और अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाना है। नव रात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है, और इस अवसर पर हम सबको मिलकर समाज को जोड़ने का कार्य करना चाहिए।”भंडारा वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धाभाव से सम्पन्न हुआ।