chhattisgarhसीतापुर
झोलाछाप डॉक्टरों की सूची BMO ने मांगी, खण्ड में औने–पौने…
झोला छाप डॉक्टरों द्वारा अनिधिकृत रूप से बीमार लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे औने पौने दामों पर उनका इलाज किया जा रहा है..

सरगुजा: सीतापुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने पत्र क्रमांक 219/2025 दिनांक 04/03/2025 को जारी कर समस्त सेक्टर प्रभारी, चिकत्सा अधिकारी, सुपरवाईजर,सी.एच.ओ एवं आर.एच.ओ से खण्ड के झोला छाप डॉक्टरों की सूची मांगी है।

बीएमओ ने जारी किए पत्र में लिखा है कि झोला छाप डॉक्टरों द्वारा अनाधिकृत रूप से बीमार लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे औने पौने दामों पर उनका इलाज किया जा रहा है, जबकि शासन द्वारा संचालित CHC PSC तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खण्ड में हैं, इसलिए तत्काल सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करें।