chhattisgarhक्राइमसरगुजा
मांगे लिफ्ट और बंदूक दिखाकर एक युवक से TvS मोटरसाइकिल लुटकर फरार दो बदमाशों के तलाश में जुटी सरगुजा पुलिस:क्षेत्र में दहशत का माहौल
युवक ठेकेदार के अंतर्गत काम करता है,समान लेकर जा रहा था, लिफ्ट मांगे लुटेरे और वारदात को दिया अंजाम

सरगुजा: मीली जानकारी अनुसार सीतापुर थाना अंतर्गत बतलाया के पास NH 43 पर बदमाशों ने बंदूक दिखाकर एक युवक से TvS मोटरसाइकिल लुटकर काराबेल की ओर फरार हो गए, युवक थाना सीतापुर पहुंच कर मामले की जानकारी दी, जानकारी मिलते ही पुलिस तलाश में जुट गई है।

यह बात क्षेत्र में फैलते ही दहशत का माहौल है सामान लेकर जाते समय युवक से बदमाशों ने लिफ्ट मांगे और मोटरसाइकिल लुट कर फरार हो गए।

जहां कहीं भी संदिग्ध लोग दिखाई दें सरगुजा पुलिस को इसकी सूचना दें।