गुतुरमा के बेलगांव लिचिरमा चौक NH 43 पर बोलेरो ने महिला को मारी ठोकर, महिला की मौत
डाक्टरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर से रेफर करने पर परिजनों ने अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया,उपचार के दौरान करीब डेढ़ बजे रात महिला की हुई मौत, अंबिकापुर पुलिस पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपेगी

10 दिसंबर 2024 के शाम करीब 6 बजे की बात है, लिचिरमा निवासी महिला को गुतुरमा के बेलगांव लिचिरमा चौक NH 43 पर सड़क पार करते समय पत्थलगांव की ओर से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, परिजन तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लेकर गए थे जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद अंबिकापुर रेफ़र किया गया, परिजनों ने किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार शुरू कराया था जहां उपचार के दौरान करीब डेढ़ बजे रात महिला की मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद बोलेरो व चालक फरार है।
चलता.काॅम के माध्यम से स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कुछ मांगे रखी है जो निम्न हैं:-
क्रॉसिंग के लिए कोई भी बोर्ड NH के द्वारा नहीं लगाया गया है और ना ही वहां ज़ेबरा क्रॉसिंग निशान है। इसकी सख्त जरूरत है।गुतुरमा NH 43 का रोड गांव से होकर गुजरती है और यहां NH के द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया है जैसे की स्कूल में जाने के लिए भी रोड़ चौक चौराहा पड़ता है वहां ट्रैफिक सिग्नल या बोर्ड नहीं दर्शाया गया है आए दिन हो रहे हैं एक्सीडेंट, कृपया इस ओर ध्यान देते हुए NH को इस संबंध में निर्देश दें, ताकि वाहनों के गति पर अंकुश लग सके। जिससे दुर्घटना कम हो।