सीतापुर विधायक ने किया नगरपंचायत में होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन, नगर में 220.47 लाख की लागत से 31 निर्माण कार्य होंगे
सीतापुर कंवर समाज भवन के प्रथम तल सामुदायिक भवन का भी भूमि पूजन

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने नगर पंचायत में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया, भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम दान कुजूर, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, नगर पंचायत उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता,पार्षद गण और भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
विधायक सीतापुर ने नगरपंचायत के केसला वार्ड में,जयस्तंभ चौक बाजार डांड में,वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 5,वार्ड नंबर 2 में सी सी रोड निर्माण, नाली निर्माण जैसे 31 विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं सीतापुर कंवर समाज भवन के प्रथम तल सामुदायिक भवन का भी भूमि पूजन किया।यह सभी कार्य अघोसंरचना मद 149.89 लाख रुपए
और 15 वें वित्त आयोग मद 70.50 लाख कुल रुपए 220.47 लाख रुपए से निर्माण किया जाएगा।
इसके उपरांत सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने ग्राम पंचायत सोनतराई में अटल चौक के पास सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया।