एक करोड़ उन्तालीस लाख रुपए की लागत से होगा नहर पक्कीकारण, MLA Sitapur ने किया भूमि पूजन
इस नहर की लंबाई 2160 मीटर है, और इस नहर से लगभग 526 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई करने की क्षमता होगी
सीतापुर:मंडल के ग्राम बेलजोरा में जल संसाधन विभाग अंबिकापुर द्वारा बेलजोरा जलाशय अंतर्गत नहर के पक्कीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया था,जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी द्वारा एक करोड़ उन्तालीस लाख रुपए की लागत से नहर पक्कीकारण के कार्य का भूमि पूजन किया गया।
इस नहर की लंबाई 2160 मीटर है और इस नहर से लगभग 526 हेक्टेयर भूमि सिंचाई करने की क्षमता होगी,इस नहर के पक्कीकरण कार्य से ग्राम बेलजोरा, धरमपुर, ललितपुर, गुरगुमा के किसान लाभान्वित होंगे,यह नहर रबी फसल के 214 हेक्टेयर और खरीफ फसल के 312 हेक्टेयर भूमि को सिंचित करेगा,जिससे क्षेत्र के किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा।
वहीं ग्रामीणों ने विधायक जी से कहा कि उनकी जमीन इस परियोजना में फंसी हुई है,जिसका मुआवजा बाकी है ग्रामीणों को नहीं मिला है,जिसपर सीतापुर विधायक ने कहा कि किसानों के मुआवजे की राशि को जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया।
आगे कहा कि यह परियोजना इस क्षेत्र में खुशहाली लेकर आएगी ,किसान अब अपने जमीन का भरपूर उपयोग कर अच्छी फसल उगा सकते हैं,उन्हें पानी की समस्या नहीं होगी।