chhattisgarh
निष्पक्ष जांच के लिए सीतापुर थाना के SI समेत चार लाईन अटैच: एएसपी सरगुजा
एसडीओपी करेंगे जांच, थाने में दिन भर रहा गर्मा-गर्मी का माहौल, एएसपी के आने पर मामला सुलझा
सरगुजा: सीतापुर:मीली जानकारी अनुसार बीती रात पेट्रोलिंग पर निकले सीतापुर पुलिस के SI राजेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक सुनील पैंकरा एवं अशोक मिंज को दुकानदारों से मारपीट करने के आरोप में लाईन अटैच कर दिया गया है।
सीतापुर थाना में कार्यवाही न होने पर दिन भर गर्मा-गर्मी का माहौल बना रहा, सैकड़ों लोग थाना पहुंच नारे बाजी किए। पुलिस द्वारा जबरन मारपीट करने लगाया आरोप। शाम को एएसपी ने चारों को लाईन अटैच कर निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर गर्मा-गर्मी का माहौल हुआ शांत।
सीतापुर पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी राजेंद्र मंडावी को जांच अधिकारी बनाया गया है, निष्पक्ष जांच के लिए चारों पुलिस वालों को लाईन अटैच कर दिया गया है: एएसपी सरगुजा