किसानों को लेन देन की सुविधा प्रदान करने आदिम जाति सेवा समिति राजापुर में माइक्रो एटीएम का शुभारंभ
माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन लेन देन की सीमा दस हजार निर्धारित किया गया है।
किसानों को लेन देन की सुविधा प्रदान करने आदिम जाति सेवा समिति राजापुर में माइक्रो एटीएम का शुभारंभ किया गया। अब किसानों को पैसों के लेन देन करने में आसानी होगी।
आपको बता दें इस संबंध में सहकारी बैंक सीतापुर के शाखा प्रबंधक श्रीमति अलामुनी तिर्की ने बताया कि यह एटीएम व्यवस्था समिति के देख रेख में संचालित होगी। माइक्रो एटीएम के संचालन के लिए समिति द्वारा दो लाख रुपये की व्यवस्था किया जायेगा।जिसका उपयोग माइक्रो एटीएम से राशि भुगतान के उपयोग के रूप में किया जायेगा। इसके अलावा शुरुआती दौर में रुपे कार्ड के माध्यम से कैश डिपॉजिट कैश विड्राल बैलेंस इंक्वायरी आदि सुविधा ग्राहकों के किये जा सकेंगे। अन्य बैंकों के एटीएम कार्ड टेस्टिंग उपरांत शुरू किए जायेंगे।
शाखा प्रबंधक श्रीमति अलामुनी तिर्की ने किसानों को बताया जिनका भी एटीएम संबंधित समस्या है सोमवार से 4 से 5 बजे तक सीतापुर शाखा में आकर सुधार करा सकते हैं।
किसान रामनरेश निवासी डांगबुड़ा ने बताया कि राजापुर में माइक्रो एटीएम समेत बड़ा एटीएम भी उपलब्ध है, यहां पैसे निकालने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
वही उन्होंने बताया कि माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन लेन देन की सीमा दस हजार निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर ,समिति प्रबंधक राजापुर अशोक सिदार, अजिताभ ठाकुर आपरेटर समेत किसान उपस्थित थे।