chhattisgarhसड़क दुर्घटना

स्कूटी सवार पति-पत्नी ने भी तोड़ा दम, 3 पहुंची मृतकों की संख्या

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी में बरपाया था कहर, स्कूटी, बाइक व ठेले को मारी थी टक्कर, गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो को कर दिया था आग के हवाले।।

सरगुजा:शहर से लगे दरिमा मार्ग पर ग्राम कंठी में बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी व बाइक सवार समेत पैदल चल रहे 7 लोगों को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि स्कूटी सवार बुजुर्ग पति-पत्नी समेत समेत 6 लोग घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान पति-पत्नी की भी मौत हो गई। वहीं घटना के दौरान गुस्से में लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया था।

बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 ईई- 7300 का चालक दरिमा, करजी की ओर से काफी तेज रफ्तार में अंबिकापुर की ओर आ रहा था। उसने ग्राम कंठी के पास अंबिकापुर शहर से लौट रहे स्कूटी सवार ग्राम कंठी निवासी 71 वर्षीय विजय वर्मा व उनकी 65 वर्षीय पत्नी मीरा वर्मा को टक्कर मार दी।

इसी बीच उसने मेडिकल दुकान जा रहे ग्राम करजी निवासी बाइक सवार युवक रमेश प्रजापति पिता स्व. भरत प्रजापति 35 वर्ष के अलावा पैदल चल रहे 4 अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया था। स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उसने बाइक सवार को घसीटते हुए बाइक समेत सडक़ किनारे घर से टकरा दिया।
इससे बाइक सवार रमेश प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सूचना मिलते ही दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची और और स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी सवार घायल पति-पत्नी समेत 6 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां बुजुर्ग दंपती की हालत नाजुक बताई जा रही थी। इसी बीच गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ग्राम कंठी समेत वहां से गुजर रहे काफी संख्या में लोग जुट गए। सडक़ पर जाम की स्थिति बन गई थी। इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने घर के पास से स्कॉर्पियो को सडक़ की ओर धक्का देकर लाया और उसमें आग लगा दी। देखते ही देखते स्कॉर्पियो पूरी तरह जल कर खाक हो गई।
दरिमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आवागमन शुुरु कराया। इधर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 4 घायलों का इलाज जारी है। वहीं मृतकों का पीएम पश्चात पुलिस ने शव उनके परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button