chhattisgarhसरगुजासीतापुर
खनिज विभाग की टीम ने सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत का परिवहन करने वाले चार ट्रैक्टर को किया जप्त
रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन वाले वाहनों पर खनिज विभाग के अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। खनिज विभाग।।
सरगुजा: खनिज विभाग की टीम ने सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत का परिवहन करने वाले चार ट्रैक्टर को किया जप्त।
आपको बता दें:सरगुजा खनिज विभाग की टीम लगातार अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान गुरुवार सुबह 8:00 बजे रेत का अवैध परिवहन करने वाले चार ट्रैक्टर को खनिज विभाग ने जप्त कर लिया। इसके बाद खनिज विभाग की टीम ने चार ट्रैक्टर को सीतापुर थाने में सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्रवाई में खनिज विभाग की टीम जुट गई है। इधर खनिज विभाग ने बताया कि लगातार सीतापुर क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है और आने वाले दिनों में भी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन वाले वाहनों पर खनिज विभाग के अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।