chhattisgarhसीतापुर
सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारी संघ ने कारगिल चौक पर किया NH 43 चक्का जाम
23 तक मीली थी आश्वासन,न होने पर 24 से चक्का जाम करने का मंच एवं संघ ने दिया था अल्टीमेटम।।
सीतापुर:कारगिल चौक पर सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारी संघ के लोगों ने NH 43 चक्का जाम कर दिये हैं। सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लगनी शुरू हो गई है।
पिछले दिनों एक दिवसीय चक्का जाम कर प्रदर्शन किये थे जिसमें प्रशासन ने 23 तक सड़क निर्माण करने का लिखित आश्वासन दिया जिस पर सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारी संघ ने धरना प्रदर्शन बंद कर दिया और मंच एवं संघ ने निर्माण न होने पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करने का प्रशासन को अल्टिमेटम दे दिया था।
सड़क निर्माण न होने पर मंच एवं संघ ने आज सड़क जाम कर दिया है और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।