कांवर में लेकर जाते हुए एम्बुलेंस तक, गर्भवती महिला का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, इस गांव में सड़क न होने पर नागरिकों को होती है परेशानी
फॉरेस्ट का इलाका होने से कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। पीएम जन मन में सड़क के लिए प्रस्तावित कर भेजे हैं। सीईओ।।
सरगुजा:जिले के उदयपुर विकासखंड क्षेत्र से कांवर में लेकर जाते हुए एम्बुलेंस तक गर्भवती महिला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दअरसल उदयपुर विकासखंड के सितकालो खामखूंट इलाके में सड़क नहीं होने की वजह से गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंचती है। इससे गांव से ये मरीज को कांवर में लेकर ढोते हैं। इधर शनिवार को गर्भवती सुंदरी कोरवा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन की सूचना पर मितानिन नईहारो ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। सड़क नहीं होने से एंबुलेंस घर से छह किलोमीटर दूर आकर रूक गई। इसके बाद परिजन सुंदरी को कांवर में ढोकर एंबुलेंस तक पहुंचे। इसके बाद मितानिन व परिजन संदुरी को लेकर केदमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
केदमा में प्रसव हुआ,नवजात शिशु की स्थिति ठीक नहीं होने पर उसे सीएचसी उदयपुर ले जाकर भर्ती कराया गया।
जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया गांव तक सड़क नहीं है। फॉरेस्ट का इलाका होने से कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। पीएम जन मन में सड़क के लिए प्रस्तावित कर भेजे हैं। यहां आवागमन कठिन है। इस कारण पीएम आवास सहित अन्य सरकारी कामकाज भी यहां नहीं हो पा रहा है।