chhattisgarhसरगुजा
सरगुजा विकास प्राधिकरण की पहली बैठक 22 अक्टूबर को जशपुर में,सरगुजा संभाग में संसाधनों की कमी न हो इस पर भी होगी चर्चा; मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सरगुजा और बस्तर में रहने वाले आदिवासियों की काफी चिंता थी। सरकारी योजनाओं के अलावा ट्राइबल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह के संसाधनों की कमी न हो इस लिए रमन सिंह ने विकास प्राधिकरण का गठन किया था :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
सरगुजा:विकास प्राधिकरण की बैठक इस बार 22 अक्टूबर को आयोजित की गई है। यह बैठक मुख्यमंत्री के गृह जिले जशपुर में होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सरगुजा और बस्तर में रहने वाले आदिवासियों की काफी चिंता थी। सरकारी योजनाओं के अलावा ट्राइबल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किसी भी तरह के संसाधनों की कमी न हो इस लिए रमन सिंह ने विकास प्राधिकरण का गठन किया था।
जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद सरगुजा विकास प्राधिकरण की पहली बैठक 22 अक्टूबर को जशपुर में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में सरकारी योजनाओं के अलावा सरगुजा संभाग में संसाधनों की कमी न हो इसपर भी चर्चा होगी। इस बैठक में सरगुजा और बस्तर संभाग के लिए बजट में विशेष फोकस है।