chhattisgarhसरगुजासीतापुर

तिलहन मॉडल ग्राम योजनातर्गत सरसों उत्पादन की उन्नत तकनीक हेतु प्रशिक्षण सह आदान वितरण कार्यक्रम का के.वी.के चलता में आयोजन

तिलहन फसलों में उत्पादन लागत कम और लाभ अधिक- डॉ. शर्मा

SITAPUR:इंदिरा गाँधी कृषि विश्वाविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट-सीतापुर (सरगुजा 2) में कुलपति डॉ गिरीश चंदेल के कुशल मार्गदर्शन एवं निदेशक विस्तार सेवाएं- डॉ. एस. एस टुटेजा के दिशानिर्देश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन तिलहन मॉडल ग्राम- बामलाया, राजापुर व तेलाईधार के किसानों के लिए किया गया।

योजना प्रभारी डॉ सी. पी. राहंगडाले द्वारा बताया गया की देश में तिलहन फसल का रकबा व उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन द्वारा अनेको प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत सरगुजा जिले में खरीफ वर्ष 2024-25 में तीन तिलहन मॉडल ग्राम- बामलाया, राजापुर व तेलाइधार का चयन किया गया था। चयनित तीनों ग्रामो में कुल 500 एकड़ रकबे में तिलहन फसलों का प्रदर्शन लगाया जाना प्रस्तावित हैं। जिसके तहत रबी मौसम में कुल 300 एकड़ रकबे में सरसों फसल का प्रदर्शन लगाया जा रहा हैं। इस तरताम्य में कृषि विज्ञान केन्द्र, चलता में चयनित तिलहन मॉडल ग्रामों के किसानों को सरसों उत्पादन की उन्नत तकनीक की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गयी।

प्रशिक्षण का शुभारंभ केन्द्र प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा के उपस्थिती में किया गया। डॉ. संदीप शर्मा ने अपने स्वागत उभोदन में किसानों को सम्भोदित करते हुये कहाँ की बदलते हुये परिवेश में तिलहन फसलों की खेती काफ़ी लाभकारी साबित हो रही हैं क्यूंकि तिलहन फसलों में उत्पादन लागत कम और लाभ अधिक होने के साथ साथ कम पानी एवं उर्वरक की आवश्यकता होती हैं। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन योजना प्रभारी डॉ. सी. पी. राहँगडाले के द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप लकड़ा, डॉ. सूरज चंद्र पंकज एवं डॉ. शमशेर आलम द्वारा सरसों उत्पादन तकनीक के अनेको पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी किसानो को प्रदान की गयी । प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात् 250 किसानों को सरसों की उन्नत किस्म DRMR 150-35 (भारत सरसों) का बीज, बीज उपचार के लिए फफूँदनाशक व कीटनाशक का वितरण किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button