जिले के पेलमा में जिला स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन, विधायक रामकुमार बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल
आदिवासी समाज संस्कृती काफी पुरानी और समृद्ध है,हमें हमारे रीति रिवाजो का हमेशा आदर और पालन करना चाहिए; रामकुमार टोप्पो
सीतापुर: विधायक रामकुमार टोप्पो ग्राम पेलमा, बागबहार में आयोजित जिला स्तरीय करमा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल,जशपुर जिले के पेलमा में जिला स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन कुड़ुख समाज के द्वारा किया गया था।जिसमें समाज के द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को आमंत्रित किया गया,सीतापुर विधायक ने आदिवासी समाज के महापुरूषों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।और कुडूख समाज के जो डाक्टर बन कर समाज की सेवा करते हुए समाज का नाम रोशन कर रहे हैं उनको विधायक के हाथों सम्मानित किया ।
सीतापुर विधायक ने अपने संबोधन में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज करमा किस लिये मनाते हैं इसके बारे में जानकारी देते हुए इसके महत्त्व को समझाया,आगे उन्होंने कहा कि हमारे आदिवासी समाज संस्कृती काफी पुरानी और समृद्ध है,हमें हमारे रीति रिवाजो का हमेशा आदर और पालन करना चाहिए,मुझे गर्व है कि मैं आदिवासी उरांव समाज में पैदा हुआ हूं। सीतापुर विधायक समाज के लोगों के साथ करमा पूजा में शामिल होकर, करमा की शुरुवात की।