ऑर्केस्ट्रा में प्रधान आरक्षक ने डांसर युवती की पकड़ी बांह, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वायरल
वह बार-बार उनकी बांह पकड़ता और उन्हें अपनी ओर खींचकर कान में कुछ कहता।।प्रधान आरक्षक वर्दी की गरिमा को तार-तार करता नजर आया।।
सरगुजा:जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत एक गांव में ऑर्केस्ट्रा नाइट प्रोग्राम की सुरक्षा में लगा प्रधान आरक्षक खुद ही महिला डांसरों के साथ मस्ती करने लगा। वह बार-बार उनकी बांह पकड़ता और उन्हें अपनी ओर खींचकर कान में कुछ कहता। यह देख गांव के युवाओं ने प्रधान आरक्षक की इस हरकत का वीडियो मोबाइल पर बना लिया और सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल।इस मामले में एसपी योगेश पटेल द्वारा प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह को निलंबित कर लाइट अटैच कर दिया गया है। जबकि नगर सैनिक नीरज साहू को उसके मूल पदस्थापना विभाग नगर सेना कार्यालय अंबिकापुर में भेज दिया गया है।
उदयपुर विकासखंड के ग्राम सानीबर्रा में गुरुवार की रात ऑर्केस्ट्रा नाइट प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। इसमें आधा दर्जन महिला डांसरों को बुलाया गया था। इधर आयोजन को देखते हुए उदयपुर पुलिस द्वारा 2 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा की दृष्टि से वहां ड्यूटी लगाई गई थी।कार्यक्रम देखने काफी संख्या में स्थानीय समेत आस-पास के गांवों के लोग भी पहुंचे थे। युवतियों के डांस करने के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक प्रधान आरक्षक वर्दी की गरिमा को तार-तार करता नजर आया।