chhattisgarhसरगुजासीतापुर
ख़बर अपडेट:एन एच व प्रशासन पहुंचा धरना प्रदर्शन स्थल, एन एच के प्रस्ताव को सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारी संघ ने मानने से किया इंकार; धरना प्रदर्शन जारी..
सीतापुर नगर पंचायत के मध्य कारगिल चौक पर सीतापुर विकास मंच एवं व्यापारी संघ धरना-प्रदर्शन पर बैठे।।
सीतापुर:नगर पंचायत के मध्य से गुजरने वाली न 43 को सीतापुर विकास मंच एवं नगर के व्यापारियों ने बैरिकेड लगाकर कर बंद कर दिया है,कारगिल चौक में धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
एन एच व प्रशासन ने कहा दीपावली के बाद होगा तैयार, नागरिक मंच एवं व्यापारी संघ ने कहा तत्काल बनवाओ, रूपए नहीं तो हम देंगे। धरना-प्रदर्शन समाप्त करने से किया इन्कार। राहगीर हुए परेशान। देखना होगा एन एच व प्रशासन अब क्या निर्णय लेंगे।