आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इंडियन एयर फोर्स की पहुंची टीम, छात्र छात्राओं को एयरफोर्स की दे रहे बेसिक जानकारी
ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं जानकारी के अभाव में इंडियन एयर फोर्स में नही जा पाते है। इसलिए बेसिक जानकारी देने टीम पहुंची अंबिकापुर।।
सरगुजा:आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इंडियन एयर फोर्स की टीम अपने फाइटर प्लेन का मॉडल लेकर अंबिकापुर पहुंची है, जो निजी और शासकीय कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को इंडियन एयर फोर्स में जाने की जानकारी दे रही है।
दरसअल इंडियन एयर फोर्स की टीम का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं जानकारी के अभाव में इंडियन एयर फोर्स में नही जा पाते हैं। यही वजह है कि दिल्ली से इंडियन एयर फोर्स की टीम छात्र-छात्राओं को इंडियन एयर फोर्स में जाने का सपना पूरा कराने अम्बिकापुर पहुंची है। जहा अंबिकापुर के निजी और शासकीय कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को लेक्चर के साथ वायु सेना के फाइटर प्लेन का मॉडल के जरिए इंडियन एयर फोर्स में करियर बनाने जागरुक कर रहे है।
टीम का उद्देश्य है कि महानगरों के छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के भी छात्र-छात्राएं इंडियन एयर फोर्स में अपना कैरियर बना सके।
प्रणय भगत_फ़्लाइट लेफ्टिनेंट