chhattisgarhसरगुजा

सुपलगा नदी को पार करते समय मां की गोद से गिरी 7 माह की दुधमुही बच्ची की मौत

जहां पर घटना हुई वहां ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से पुलिया की मांग की जा रही है। पुलिया नही होने से मजबूरन ग्रामीण जान हथेली पर रख नदी को पार करते हैं।

मैंनपाट। विकासखंड मैनपाट के सुपलगा नदी को पार करते समय मां की गोद से गिरी 7 माह की दुधमुही बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना दिवस शुक्रवार की देर शाम सुपलगा निवासी दंपती बलजीत मझवार और रतनी बाई गांव के उफनते नदी को पार कर जूना पारा करमा देखने जा रहे थे। रतनी बाई गोद में दुधमुही बेटी रानी को ली हुई थी। नदी पार करते समय पत्थर में पैर पड़ने पर रतनी बाई अनियंत्रित हुई और उसके गोद से मासूम पुत्री पानी में गिर करीब 50 मीटर तक बहकर चली गई। जिससे उसकी मौत हो गई।काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका।

बताया जा रहा है कि नदी में जहां पर घटना हुई वहां ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय से पुलिया की मांग की जा रही है। पुलिया नही होने से मजबूरन ग्रामीण जान हथेली पर रख नदी को पार करते हैं। जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों का कहना है गांव वालों की परेशानी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों को नही दिखती है। जहां जरूरत नहीं वहां बार बार निर्माण होता है मगर जहां लगातार मौतें हो रही है वहां सिस्टम की नजर नहीं पड़ती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button