शांतिपारा दशहरा मेला घूमने आए 2वर्षीय बच्चे की मौत मां सदमे में,साथ ही 21 वर्षीय युवती मेला से गायब
रिफर केश में बच्चे को ले जाने 108 एंबुलेंस का सहारा नहीं मिल सका जिसे बड़ी देर बाद प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां रात 1 बजे डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया । 21 वर्षीय युवती के परिजनों ने बतौली थाना में दर्ज करवाया गुमशुदगी।।
सीतापुर:सरगुजा जिले का बहुचर्चित शांतिपारा मेला में अपनी मां के साथ मेला में आया 2 वर्षीय मासूम की मौत से पुरा परिवार सदमे में है अपने ही हाथो में अपने बच्चे का दम तोड़ना एक मां के लिए किस कदर सीने में गहरा आघात पहुंचा की पिछले 24 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रही ।
प्राप्त जानकारी अनुसार बतौली के ग्राम पंचायत पोपरेंगा निवासी 2 वर्षीय बालक अपनी मां सकुंन पैकरा के साथ बरगीडीह निवासी मामा मामी के साथ शांतिपारा मेला घूमने 8,30 बजे आए तभी मेला में लगे भीड़ से बच्चे को अचानक सांस की दिक्कत होने लगी जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया जहां बच्चे की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
रिफर केश में बच्चे को ले जाने 108 एंबुलेंस का सहारा नहीं मिल सका जिसे बड़ी देर बाद प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां रात 1 बजे डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया ।
बच्चे की मौत और मेला में फैली अफवाह की 2 वर्षीय बच्चा अपनी मां संग झूला झूलने के दौरान सांस की कमी से बच्चा की मौत हुई है जिससे मां इतनी दुखी हुईं की मां को लगातार 24 घंटे तक इलाज किया गया जिससे उसे बचाया जा सका। बच्चे की मौत से दुखी पिता कमरू राम ने बताया की बच्चे की मौत से मां सदमे में है जिसका इलाज चल रहा है
सरगुजा जिले का बहुचर्चित मेला में अंतिम दिन पचास हजार ग्रामीण जनों की भीड़ रहती है जिससे मेला को नियंत्रित करना बतौली पुलिस को भी मुश्किल हो गई थी ।
शांतिपारा मेला में लोगों की अथाह भीड़ से अपने नानी और मौसी संग मेला में लगी दुकान से खरीददारी कर रही सीतापुर के राधापुर तेंदूपारा निवासी 21 वर्षीय सुषमा प्रधान पिता फागु प्रधान अचानक मेला के भीड़ से गायब हो गई जिससे परिजन रात भर मेला में ढूंढते रह गए लेकिन 21 वर्षीय युवती का पता नही चल सका जिसके रिपोर्ट परिजनों द्वारा बतौली थाने में गुमशुदगी कराई है युवती के संबंध में परिजनों ने बताया की वह इस आधुनिक युग में मोबाइल का उपयोग भी नही करती है जिससे अब परिवार वाले लोगों के साथ बतौली पुलिस को युवती का तलाश करने में दिक्कतो का समाना करना पड़ रहा है जिससे पूरे दो दिन बीत जाने के बाद भी युवती लापता है