छत्तीसगढ़ चैप्टर से 36 सदस्य का दल राष्ट्रीय कुडुख अधिवेशन भोपाल में हुआ शामिल
मध्यप्रदेश चैप्टर ने की मेजबानी, छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर एवं रायपुर के सदस्य प्रमुख रूप से 17 वें अधिवेशन में उपस्थित हुए।।
सीतापुर: छत्तीसगढ़ चैप्टर के चीफ शिव भरोस बेक के नेतृत्व में 36 सदस्य दल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कैम्पियन स्कूल के आडोटोरियम में आयोजित 17 वें राष्ट्रीय कुडूख अधिवेशन में शामिल हुए । इस अधिवेशन का आयोजन कुडूक लिटरेरी सोसायटी आफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा किया गया था। अधिवेशन में 12 जनजातीय बाहुल्य राज्यों से कुडूख भाषा प्रेमी आए हुए थे।
कुडूख भाषा व संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए एवं भाषा को बचाने संवर्धन करने, संरक्षण करने के लिए 12 राज्यों से कुडूख भाषा प्रेमी भोपाल में एकत्रित हुए। कुडूख लिटरेरी सोसायटी आफ इंडिया का मुख्य उद्देश्य कुडूख भाषा को संविधान के8 वीं करने के लिए सतत् प्रयास करना है। अब तक भारत देश में सोसायटी ने 17 अधिवेशन किया है। कुडूख को राज्य के दुसरे भाषा के रूप में दो राज्यों ने मान्यता दे दी है, झारखंड और पश्चिम बंगाल। छत्तीसगढ़ में भी प्राथमिक तक पाठ्यक्रम बनाकर तैयार किया जा चुका है जो आने वाले समय में प्रारंभ हो सकता है।
इस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ चैप्टर के सरगुजा जशपुर बिलासपुर एवं रायपुर से चैप्टर चीफ़ शिव भरोस बेक के नेतृत्व में बजरंग भगत, राजेश मिंज, अनिमा खेश, विरेन्द्र टोप्पो,अजय मान,बजरू कुजूर,ममता,सरिता शीला एक्का एवं आनंद व अन्य सदस्य अधिवेशन में रहे शामिल।