सोनतराई क्षेत्र से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार, सीतापुर पुलिस को मिली सफलता:पूर्व में भी..
पूर्व में भी एक आरोपी को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल

@The chalta/मामला 20 मार्च का है खड़ादौरन निवासी ललिता गुप्ता पति स्वर्गीय श्रवण गुप्ता सीतापुर सहकारी बैंक से 23000 हजार रुपये नगद निकाल कर सोनतराई के रास्ते अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रही थी तभी सोनतराई के पास दो नक़ाबपोस अज्ञात लुटेरों ने महिला से झोले में रखे पैसे को जबरन छीन कर फरार हो गये थे जिसकी लिखीत शिकायत पीड़ित विधवा महिला ने थाने में की थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एक आरोपी मंटू नट जो दीवानपुर निवासी को 26 अप्रेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दूसरे आरोपी शिवम नट पिता किशोर नट उम्र 26 वर्ष को आज दिनांक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
दीवानपुर के नट आये दिन बैंको के साथ भीड़ भाड़ वाले जगह पर उठाईगिरी करने के फिराक में रेकी करते रहते हैं और आये दिन छोटे बड़े घटना को अंजाम देते हैं । अनजान व्यक्ति लगने पर सीतापुर पुलिस को संपर्क करें।