chhattisgarhसरगुजासीतापुर

सीतापुर बाइपास के न बनने व नगर के खस्ताहाल सड़क से उड़ती धूल से परेशान नागरिक मंच सीतापुर ने SDM को सौंपा ज्ञापन

सीतापुर नगर के मुख्य सड़क को टायरिंग कर जल्द बाइपास शुरू कर दी जानी चाहिए ताकि ताकि परेशानियों से निजात मिल सके।। उसके बाद सीतापुर के मुख्य सड़क के निर्माण पर ध्यान दिया जाए ।।

सीतापुर:लम्बे समय से खस्ता हाल सड़क का दंश झेल रहे नगरवासियों का धैर्य अब जवाब दे गया और लोगों को धूल से निजात दिलाने, रैली के शक्ल मे एस डी एम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौप 48 घंटे के अंदर सड़क सुधारने की मांग किया है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।जिसमें व्यापारी संघ, एन एस यु आई,सीतापुर विकास मंच, सहित काफी संख्या मे नगरवासी शामिल थे।

गौरतलब है कि शहर के सोनतराई चौक से सुर सरहद तक एनएच 43 सड़क लगभग 4 किलोमीटर जर्जर होकर अपना अस्तित्व ही खो चुका है । सड़क की स्थिती बरसात होते ही बड़े बड़े गड्ढे मे तब्दील हो जाते है ,जिनकी भरपाई विभाग द्वारा बोल्डर और मिट्टी से किया जाता है। बारिश थमने के बाद जब इन पर भारी वाहन गुजरते हैं तो पूरा शहर धूल और गुबार से भर जाता है, जिससे लोगों का सड़क पर चलना काफी मुश्किल होता है। गाड़ियों के पीछे से उडने वाला धूल व गुबार लोगों के लिए जानलेवा बन गया है। उन्हें सामने से आने वाले वाहन या लोग दिखाई नहीं देता जिससे आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। वही सड़क के दोनों ओर् बसे नागरिकों व दुकानदारों का धूल से बुरा हाल है। देखरेख कि आभाव व विभाग कि लापरवाही से आज सड़क का ये हाल हुआ है जहा लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

आखिरकार लोगों का धैर्य जबाब दे गया और शहर के सभी व्यापारी सहित नगरवासीयो का रेस्ट हॉउस मे सड़क को लेकर एक बैठक हुआ जिसमें सभी एक मत होकर रैली के शक्ल मे पैदल एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां वे ज्ञापन सौप 48 घंटे के भितर सड़क डामरीकरण कर सुधारने की मांग किए है, नहीं होने पर चक्काजाम कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजुर, राधेश्याम अग्रवाल,बदरुद्दीन इराकी,राहुल गुप्ता, मंटू गुप्ता,पंकज दुबे, शंकर गुप्ता,मोहन अग्रवाल,अजय अग्रवाल,दिलेश तिग्गा, रवि गोयल, आषुतोष ,विष्णु अग्रवाल, सहित काफी संख्या मे लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button