सीतापुर बाइपास के न बनने व नगर के खस्ताहाल सड़क से उड़ती धूल से परेशान नागरिक मंच सीतापुर ने SDM को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर नगर के मुख्य सड़क को टायरिंग कर जल्द बाइपास शुरू कर दी जानी चाहिए ताकि ताकि परेशानियों से निजात मिल सके।। उसके बाद सीतापुर के मुख्य सड़क के निर्माण पर ध्यान दिया जाए ।।
सीतापुर:लम्बे समय से खस्ता हाल सड़क का दंश झेल रहे नगरवासियों का धैर्य अब जवाब दे गया और लोगों को धूल से निजात दिलाने, रैली के शक्ल मे एस डी एम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ज्ञापन सौप 48 घंटे के अंदर सड़क सुधारने की मांग किया है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।जिसमें व्यापारी संघ, एन एस यु आई,सीतापुर विकास मंच, सहित काफी संख्या मे नगरवासी शामिल थे।
आखिरकार लोगों का धैर्य जबाब दे गया और शहर के सभी व्यापारी सहित नगरवासीयो का रेस्ट हॉउस मे सड़क को लेकर एक बैठक हुआ जिसमें सभी एक मत होकर रैली के शक्ल मे पैदल एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां वे ज्ञापन सौप 48 घंटे के भितर सड़क डामरीकरण कर सुधारने की मांग किए है, नहीं होने पर चक्काजाम कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजुर, राधेश्याम अग्रवाल,बदरुद्दीन इराकी,राहुल गुप्ता, मंटू गुप्ता,पंकज दुबे, शंकर गुप्ता,मोहन अग्रवाल,अजय अग्रवाल,दिलेश तिग्गा, रवि गोयल, आषुतोष ,विष्णु अग्रवाल, सहित काफी संख्या मे लोग शामिल थे।