महिलाओं ने नशामुक्ति के लिए रैली निकाल हर घर की छापेमारी
प्रतिबंधित नशीले पदार्थ मिलती हैं तो 5000/- जुर्माना भरना पड़ेगा
सीतापुर:मैनपाट: के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चैनपुर के नशामुक्ति निगरानी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीना एक्का के अगुवाई में समिति के महिलाओं ने नशामुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए बहुत जोर-शोर से कार्य कर रही हैं। जिनके यहाँ शराब बनाती थी, उनका शराब अब बनाना भी बंद हो रहा हैं। क्योंकि रविवार के दिन नशामुक्ति निगरानी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चैनपुर के हर घर तथा दुकान में छापेमारी की और चेतावनी दी हैं कि किसी के घर और दुकान में हड़िया-दारू बना हुआ नहीं मिलना चाहिए। इसके अलावा दुकान में महुआ, बीड़ी, सिगरेट, पान, गुटखा इत्यादि प्रतिबंधित नशीले पदार्थ नहीं मिलना चाहिए। यदि प्रतिबंधित नशीले पदार्थ मिलती हैं तो 5000/- जुर्माना भरना पड़ेगा।
इस तरह का चेतावनी दिया गया हैं। इससे मादक पदार्थ का व्यवसाय करने वाले सकते में आ गये हैं। अब पहले की तरह सड़क, गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे में शराबी नजर नहीं आते हैं। महिलाओं के पहल किए गये नशामुक्त ग्राम पंचायत अभियान की चर्चा पूरे सरगुजा संभाग में हो रहा हैं। कई पड़ोसी ग्राम पंचायत के महिलाएं भी अपने ग्राम पंचायत को नशामुक्त कैसे करना हैं ? उसके बारे में ग्राम पंचायत चैनपुर के महिलाओं को और पेसा अध्यक्ष जयमान एक्का से सम्पर्क करके जानकारी लेती रहती हैं। यू कहे कि चैनपुर के महिलाओं का कार्य समाज में सकारात्मक परिणाम दिख रहा हैं।
रैली के दौरान नशामुक्ति निगरानी समिति चैनपुर की अध्यक्ष श्रीमती मीना एक्का, कोषाध्यक्ष श्रीमती बलमदीना खेस्स, सह सचिव श्रीमती बिलचिना एक्का, पेसा अध्यक्ष श्री जयमान एक्का, वन समिति के अध्यक्ष श्री सुन्दर कुजूर, सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री केवल कुजूर, पास्टर श्री अनिल बड़ा, श्री जीवन एक्का और सैकड़ों महिलाएं शामिल थी।