chhattisgarhसरगुजासीतापुर
सरगुजा सरहद कापु रेंज में आए हाथीयों को ओडिशा की ओर जाने दें, ग्रामीण न करें परेशान: वन विभाग
अलोला,लिप्ति,हर्रामार, जामढोढ़ी व जामकानी के ग्रामीण वन विभाग के आदेश का करें पालन, न करने पर आपके ही फसलों का होगा नुक्सान और आप ही होंगे परेशान।।
सीतापुर: सरगुजा सरहद कापु क्षेत्र में बीते सप्ताह भर से 13 सदस्यीय हाथियों का दल छेनापत्रा जंगल में हैं, आस पास के ग्रामीण रात में हाथियों को देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे ओडिशा की ओर जाने के लिए निकला दल को उसी जंगल में ठहरना पड़ता है, हाथियों का दल जितने दिन यहां जंगल में ठहरेंगे यहां के फसलों का ही नुक्सान होना स्वाभाविक है, धान के फसल लगभग पकने को तैयार है।
जाने देने पर होने वाले एक दिन के नुक्सान का वन विभाग करेगा भरपाई।।
वन विभाग के अधिकारी ने क्या कहा देखें वीडियो:-
ग्राम पंचायत के नागरिकों को अब हाथियों के दल को ओडिशा की ओर जाने के लिए वन विभाग के हवाले छोड़ देना चाहिए। रात को न करें हाथियों को परेशान और रहें सावधान!