SPM में कैंटीन का MLA ने किया उद्घाटन, नये कैंटीन के लिए 5 लाख की घोषणा
महाविद्यालय में क्षेत्र के दूर दराज के बच्चे पढ़ने आते हैं,जिनको कैंटीन के अभाव में खाने पीने के लिए काफी तकलीफ होती है,जिसको देखते हुए,कैंटीन संचालित करने का निर्णय लिया गया।
सीतापुर: विधायक रामकुमार टोप्पो,श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर पहुंचे,और कॉलेज कैंपस में कैंटीन उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुए,आज से सीतापुर कालेज परिसर मेंकॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए स्व सहायता समूह द्वारा कैंटीन संचालित किया जाएगा।
आपको बता दें कि सीतापुर महाविद्यालय में क्षेत्र के दूर दराज के बच्चे पढ़ने आते हैं,जिनको कैंटीन के अभाव में खाने पीने के लिए काफी तकलीफ होती है,जिसको देखते हुए,कैंटीन संचालित करने का निर्णय लिया गया,आज उसी केंटीन का उद्घाटन किया गया,जिसमें सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा
की आज हम केंटीन का उद्घाटन कर रहे हैं,परंतु यह पुराना भवन है, जिसमें सभी व्यवस्था नहीं हो सकती,इसलिए कॉलेज परिसर में ₹500000 की लागत से नई सर्व सुविधा युक्त कैंटीन भवन का निर्माण किया जाएगा,जिससे किसी भी पढ़ने वाले बच्चों को कोई दिक्कत न हो,साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 25 करोड़ की लागत से नई कालेज भवन का निर्माण भी होना है,और कालेज परिसर में 750 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला आडीटोरियम का निर्माण भी किया जाना है,हमारा प्रयास है कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के जितने भी सरकारी शिक्षण संस्थाएं हैं,सब का बहुत ही सुन्दर ढंग से विकास किया जाएगा।