chhattisgarhसरगुजासीतापुर

इंदिरा गाँधी कृषि विवि, रायपुर व आई. सी. ए. आर-अटारी, जबलपुर के वैज्ञानिक दल ने के. वी. के. मैनपाट की गतिविधियों का किया निरिक्षण

तिलहन फसलों की उन्नत किस्मो एवं उन्नत फसल उत्पादन तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मूंगफली फसल का 250 एकड़ व रामतील फसल का 100 एकड़ में समूह अग्रिम पक्ति प्रदर्शन व तिलहन मॉडल ग्राम परियोजना के तहत जिले के चयनित ग्राम- कुनिया, उडुमकेला, धरमपुर, उलकिया, मॉडल तिलहन ग्राम राजापुर, बामलाया व तेलाईधार में कृषकों के प्रक्षेत्र में प्रदर्शन लगाया गया हैं ।

सीतापुर/सरगुजा:इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट-सीतापुर के द्वारा कुलपति डॉ गिरीश चंदेल के सफल मार्गदर्शन व निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एस. टुटेजा के निर्देशानुसार तिलहन फसलों की उन्नत किस्मो एवं उन्नत फसल उत्पादन तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मूंगफली फसल का 250 एकड़ व रामतील फसल का 100 एकड़ में समूह अग्रिम पक्ति प्रदर्शन व तिलहन मॉडल ग्राम परियोजना के तहत जिले के चयनित ग्राम- कुनिया, उडुमकेला, धरमपुर, उलकिया, मॉडल तिलहन ग्राम राजापुर, बामलाया व तेलाईधार में कृषकों के प्रक्षेत्र में प्रदर्शन लगाया गया हैं ।

उक्त फसलों के प्रदर्शन के निरीक्षण व अवलोकनार्थ निदेशक विस्तार सेवाएं, इंदिरा गाँधी कृषि विवि रायपुर के द्वारा तीन सदस्ययी सहित भारतीय कृषि अनु. कृषि परिषद- अटारी, जबलपुर से एक वैज्ञानिक का निरिक्षण दल गठित किया गया था। निरिक्षण दल में इ. गा. कृ. वी. से डॉ. जी. पी. अयाम, डॉ आर. एस. सिदार व डॉ. के एल. पैंकरा व अटारी, जबलपुर से डॉ. हरीश एच. एन. थे ।

उक्त निरिक्षण दल के द्वारा दिनांक 03.10.2024 को समहू अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन अंतर्गत ग्राम कुनिया में रामतील, ग्राम उडुमकेला में मूंगफली एवं तिलहन मॉडल ग्राम राजापुर, बामलाया व तेलाईधार में मूंगफली फसल का निरिक्षण किया। इस अवसर पर ग्राम राजापुर में मूंगफली फसल का प्रक्षेत्र दिवस भी मनाया गया। उक्त अवसर पर डॉ. हरीश एच. एन. ने कृषकों की समस्या के बारे में जाना व कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहाॅ की कृषि से अधिक आय प्राप्त करने के लिए नवोन्मोखी कृषि तकनिक व उन्नत किस्मो को अपनाने के साथ-साथ कृषि उत्पादन की लागत को कम करने के लिए मशीनीकरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। निरिक्षण दल के द्वारा कृषकों के प्रक्षेत्र में लगे मूंगफली व रामतील के प्रदर्शन की सराहना किया गया व कृषि विज्ञान केंद्र मैनपाट सीतापुर के वैज्ञानिको को बधाई दिया।

समूह अग्रिम पक्ति प्रदर्शन व तिलहन मॉडल ग्राम के निरिक्षण उपरांत निरिक्षण दल द्वारा चलता स्थित कृषि विज्ञान केंद्र मैनपाट -सीतापुर का भ्रमण भी किया जहाँ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा ने केंद्र के चलता प्रक्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और प्रक्षेत्र भ्रमण कराया । उक्त कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक श्री प्रदीप कुमार लकड़ा, डाॅ. सी.पी. राहंगडाले, डाॅ. पुष्पेंद्र सिंह, डाॅ. सूरज चन्द्र पंकज उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button