chhattisgarhसरगुजा

जाली में फंसे विशालकाय अजगर का सफल रेस्क्यू ,वन विभाग की टीम सुरक्षित जंगल में विचरण के लिए छोड़ा

शिव मंदिर परिसर में सुबह सुबह चला आया और वहां के सुरक्षा के लिए लगे जाली में जाकर बुरी तरह फंस गया,जिसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।

उदयपुर/सरगुजा – रामगढ़ पहाड़ के जंगलों में हाथी, भालू, बंदर हिरण, खरगोश, विभिन्न प्रजाति के सांप अनेक चिड़िया गौरैया, मैना, कौआ, कोयल तथा अन्य जंगली जीव जंतु विचरण करते है इनमें से कुछ भटकते हुए, घरों के नजदीक पहुंच जाते है।
ऐसा ही वाकया गुरुवार की सुबह देखने को मिला जहां एक विशालकाय अजगर जिसकी लंबाई 7 फीट करीब होगी वह रामगढ़ की तराई के जंगलों से होते हुए कलम साय राजवाड़े के घर के सामने स्थित शिव मंदिर परिसर में सुबह सुबह चला आया और वहां के सुरक्षा के लिए लगे जाली में जाकर बुरी तरह फंस गया। वह जितना जाली में घूमता उतना ही फंसता जाता। ये सब देखकर कलम साय ने स्थानीय लड़के प्रदीप राजवाड़े, अनिल सिंह इत्यादि को खबर दी मौके पर प्रताप सिंह, कुंजल राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, अनिल चंदेल, ननकु पेंटर पहुंचे और उसे लगभग एक घंटे के लंबे संघर्ष के बाद किसी तरह से जाली से छुड़वाया गया।


वन विभाग की टीम को अजगर के घर के जाली में फंसे होने की सूचना मिलने पर वनपाल चंद्रभान सिंह, वन रक्षक दिनेश तिवारी, सहिस कपूर मौके पर आए तथा उसे बोरे में भरकर पांच किलोमीटर दूर बेलढाब चकेरी जंगल में नाला के किनारे छोड़ा गया। जंगल में पहुंचते ही विशालकाय अजगर धीरे धीरे अपने नए आशियाने की तलाश में निकल गया।
अजगर को सुरक्षित छोड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button