02अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बन विधायक रामकुमार ने सीतापुर की जनता को शुभकामनाओं के साथ प्रेरणा दी
स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा- MLA Sitapur
सीतापुर/सरगुजा: प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा 15अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत मिशन के आह्वान को आज एक दशक पुरे होने के क्रम में निरंतर चली आ रही अभियान तथा भाजपा के द्वारा 17 सितम्बर से प्रारम्भ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ” स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता ” थीम पर आधारित कार्यक्रम आदर्श नगर सीतापुर में स्थित माँ दुर्गा मंदिर परिसर एवं आस पास की साफ-सफाई अभियान सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के नेतृत्व में एवं मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार दास, रोशन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता जी, निरु मिस्त्री की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ।
इस अवसर पर मां. विधायक जी ने स्वयं व पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्त्ता,नगर वासी, स्वच्छता समूह को सामूहिक रूप से स्वच्छता का शपथ दिलाते हुए इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा की स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है हम सभी को अपने आस पास के वातावरण को स्वछ बनाये रखने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए इसके साथ ही लोगों को जागरूकता और साफ सफाई के प्रति अपने-अपने ज़िम्मेदारी तय कर अपने चरित्र निर्माण में इस मूल्यों को स्थापित करने के साथ जनआंदोलन के रूप में जारी रखने आह्वान किया।
साथ ही *”एक पेड़ माँ के नाम”* के तहत मंदिर परिसर में आंवला,काजू, आर्केशिया का पेड़ लगाया गया तथा साथ में स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता साड़ी एवं प्रशस्ती प्रमाण पत्र प्रदान किया गया व जय जवान,जय किसान का नारा देने वाले महान पुरुष लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री बिंधेस्वरी लाल पैंकरा, रंजीत गुप्ता जी,सुनील गुप्ता जी,संजय गुप्ता जी,रुपेश आर्य गुप्ता जी, श्री मति अमृता पैंकरा जी,धर्मेंद्र अग्रवाल जी,प्रदीप अग्रवाल जी,अनेश्वर गुप्ता जी, भोला मिंज जी,दिलेश्वर बेहरा जी,निखिल राज सिंह,बृजेश मिश्रा जी, दिव्य मिस्त्री जी, निर्मल गुप्ता जी, मनोज गुप्ता जी, सोनू गुप्ता जी,अनिल दास जी, संकेत गुप्ता जी,किशन उपाध्याय जी,पीताम्बर अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, गणेश गुप्ता,संजय गुप्ता,के आलावा भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, नगर वासी, नगर के सी एम ओ शर्मा जी व उनके टीम,स्वच्छता दीदियों के उपतस्थिति में सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।