chhattisgarhक्राइमसरगुजासीतापुर

19 दिन से मरच्यूरी में पड़ा है संदीप का शव सड़ने लगा,आईजी ने तत्कालीन टीआई को किया सस्पेंड

आईजी ने तत्कालीन टीआई को किया सस्पेंड,मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने पत्र लिखकर प्रशासन के संज्ञान में लाई बात, 19 दिन से मरच्यूरी में पड़ा है संदीप का शव।।

सीतापुर:के बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अब तक फरार है। इधर परिजनों ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी तक संदीप का शव लेने से मना कर दिया है। इसी बीच मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने एक पत्र जारी कर कहा है कि संदीप का शव मरच्यूरी में सड़ रहा है। इस बात पर सीतापुर एसडीएम ने संदीप के परिजनों व सर्वआदिवासी समाज से चर्चा की है।

इधर आईजी ने सीतापुर के तत्कालीन टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा को सस्पेंड कर दिया है।गौरतलब है कि सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा  की 7 जून को ठेकेदार अभिषेक पांडेय व उसके कर्मचारियों ने बेदम पिटाई की थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। 8 जून को उन्होंने शव को मैनपाट के लुरैना बड़वापाट स्थित पानी टंकी के नीचे में शव दफन कर दिया था।

इस घटना के 3 महीने बाद 6 सितंबर को संदीप का शव फाउंडेशन से पुलिस ने बरामद किया था। शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीएम कराया गया था, लेकिन परिजनों ने हत्या के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव लेने से मना कर दिया था। तब से शव अस्पताल की मरच्यूरी में ही पड़ा हुआ है।3 महीने तक पानी टंकी के नीचे और 19 दिन से मरच्यूरी में पड़े होने की वजह से संदीप का शव अब सडऩे लगा है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने सीतापुर एसडीएम को एक पत्र लिखकर शव सडऩे की जानकारी दी है। इस पर एसडीएम ने उसके परिजनों से चर्चा कर शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही है।
इधर सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग ने संदीप हत्याकांड के दौरान सीतापुर थाने में पदस्थ टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा को सस्पेंड कर दिया है। इससे पूर्व उन्होंने मामले की जांच कर रहे एसआई एसआर राय व आरक्षक रुपेश महंत को सस्पेंड किया था। जबकि एसपी ने तात्कालीन टीआई जॉन प्रदीप लकड़ा को सीतापुर थाने से हटाकर सायबर सेल का प्रभारी बना दिया था। अब आईजी ने ये कार्रवाई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button