संदीप के बच्चों को निशुल्क शिक्षा,पत्नी को कलेक्टर दर पर नौकरी,और 25 लाख की सहायता राशि कल होगा अंततः संदीप का अंतिम संस्कार
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सीतापुर,अंबिकापुर व लूंड्रा के विधायक एवं कलेक्टर समेत प्रशासन रहे मौजूद।।
सीतापुर:बहुचर्चित संदीप हत्याकांड मामला दिनों दिन एक नए रूप लेता नजर आ रहा था 2 अक्टूबर को संदीप की पत्नी दो बच्चों के संग आत्मदाह करने की अनुमति पत्र राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपी थी अंततः आज सरकार ने लिया फैसला और छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल लूंड्रा विधायक प्रबोध मिंज एवं सरगुजा कलेक्टर धरना स्थल पहुंचकर किए सार्थक चर्चा, मामला हुआ शांत। धरना-प्रदर्शन किया समाप्त।
संदीप के बच्चों को निशुल्क शिक्षा पत्नी को कलेक्टर दर पर नौकरी एवं 25 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया गया। साथ में आज ही नौकरी व 825000 का चेक संदीप की पत्नी को मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदान किया।21 दिन बाद कल होगा संदीप के शव का अंतिम संस्कार।
स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के परिवार को 25 लाख रूपए, मृतक की पत्नी को जीवन निर्वाह के लिए संविदा पद पर नियुक्ति ,और मृतक के बच्चों की शिक्षा के लिए सुविधा देने की घोषणा कर दी,जिस के उपरांत सर्व आदिवासी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन स्थगित करने का घोषणा कर दिया गया,
कल मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उसके गृह ग्राम बेलजोरा में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है,इस निर्मम हत्या के जितने भी आरोपी हैं,उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी,अभी मुख्य आरोपी फरार चल रहा है,
उसको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है,स्थानीय पुलिस द्वारा तीन टीम बनाया गया है और छत्तीसगढ़ शासन स्तर पर एक टीम बनाई गई है जो लगातार मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए काम कर रही है, जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी होगी,और इस मामले में जितने भी लोग सामिल होंगे उसकी जांच कर सभी के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।