सरपंच सचिव ने किया 15वे वित्त योजना की राशि का गबन, पंचों ने लगाया आरोप
उपसरपंच समेत पंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप की जांच की मांग
सीतापुर:-गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर करने सरकार द्वारा 15वे वित्त योजना के तहत ग्राम पंचायत को आवंटित लाखों रुपए सरपंच सचिव ने मिलकर गबन कर लिया।जिसके विरोध में मोर्चा खोलते हुए उपसरपंच समेत पंचों ने जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।सौंपे गए ज्ञापन में उपसरपंच एवं पंचों ने सरपंच सचिव पर शासन के लाखों रुपए हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।उन्होंने आय व्यय समेत ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कामों की जांच की मांग की है।ताकि सरपंच सचिव द्वारा किये गए घोटाले का खुलासा हो सके।
विदित हो कि गांव के मूलभूत समस्याओं को दूर करने सरकार ग्राम पंचायतों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाखों रुपए आवंटित करती है।जिसकी मदद से वो गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर कर सके।लेकिन ग्राम पंचायत सोनतराई के सरपंच सचिव ने गांव के विकास के लिए शासन से प्राप्त राशि को गबन कर लिया।सरपंच सचिव ने शासन द्वारा 15वे वित्त योजना के तहत दिए गए लाखों रुपए को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया।इसके लिए सरपंच ने सुनियोजित तरीके से अपने पति को गोठान समिति का अध्यक्ष बना दिया।जिसके बाद सरपंच पति ने गोठान में बगैर कोई काम कराए फर्जी बिल एवं दस्तावेज के जरिये 15वे वित्त की राशि का गबन कर लिया।जिसके विरुद्ध उपसरपंच नरेश बघेल समेत पंचों ने मोर्चा खोलते हुए जनदर्शन में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में उन्होंने सन 2021 से 2024 तक ग्राम पंचायत को सरकार से प्राप्त राशि की जांच की मांग की है।इसके अलावा उन्होंने 15वे वित्त आयोग से प्राप्त राशि से कराए गए कामों की जांच करने की मांग की है।उपसरपंच समेत पंचों ने 15वे वित्त योजना के तहत जहाँ काम कराए गए हैं।उस कार्यस्थल का निरीक्षण समेत उसका मूल्यांकन एवं सरपंच सचिव द्वारा जमा किये गए बिल एवं अन्य दस्तावेज समेत कैशबुक की जांच की मांग की है।
उनका कहना है कि 15वे वित्त योजना द्वारा कराए गए कार्यो की अगर निष्पक्षता पूर्वक जांच हो जाये तो इसमे बहुत बड़ा घोटाला सामने आयेगा।इसके अलावा सरकार द्वारा अन्य योजनाओं के तहत आवंटित राशि से कराए गए कामों की जांच की मांग की गई है।ताकि सरपंच सचिव द्वारा विकास कार्य के आड़ में किये गए घोटाले का खुलासा हो सके।जनदर्शन में ज्ञापन सौंपने के दौरान उपसरपंच नरेश बघेल पंच देवनारायण यादव प्रभावती अनामिका रामपाल नागेंद्र कुमार अर्जुन समेत अन्य पंचगण उपस्थित थे।
सीईओ पहुँचे जांच में,बिना जांच किये लौटे वापस:-उपसरपंच समेत पंचों द्वारा जनदर्शन में किये गए शिकायत के बाद सीईओ एस के मरकाम जांच करने ग्राम पंचायत सोनतराई पहुँचे।जहाँ से वो बिना जांच के ही बैरंग वापस लौट आये।इस संबंध में सीईओ एस के मरकाम ने बताया कि जांच के दौरान सचिव केवल पहुँची थी।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत से संबंधित समस्त दस्तावेज सरपंच अपने पास रखते है।वही सरपंच अपने पारिवारिक सदस्य का उपचार कराने बाहर गई हुई थी।इसलिए वो जांच के दौरान उपस्थित नही हो पाई।