रोज़गार: सीतापुर विधानसभा के हर गांव में होगी रात्रि प्रहरी की भर्ती, MLA की अच्छी पहल
सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी के पहल से विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में तीन सौ घरों की आबादी के लिए एक रात्रि प्रहरी,और तीन सौ घरों से ज़्यादा है तो दो रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की जाएगी।।
सीतापुर: विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक नया काम कर रहे हैं,वह गांव की सुरक्षा लिए रात्रि प्रहरी की भर्ती करवा रहे हैं। यह भर्ती एजुकेशन सेन्टर के अंतर्गत संचालित किया जायेगा।
इसमें प्रहरी की भर्ती के लिए पांचवी पास,और गांव के नागरिक को ही भर्ती किया जायेगा,उसके अलावा भर्ती प्रक्रिया के अन्य और मापदण्ड भी है,रात्रि प्रहरी रात नौ बजे से प्रातः छः बजे तक गांव की रखवाली करेगा,साथ ही वह गांव के चौकीदार का सहायक भी होगा,इस पद की भर्ती गांव की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए किया जा रहा है,ताकि गांव में चोरी ,और अन्य अपराध पर काबू किया जा सके,इस पद में चयनित युवाओं को तीन हजार रूपए मासिक वेतन का भुक्तान किया जाएगा,साथ ही उनको काम करने के लिए वर्दी, टॉर्च, सिटी,आदि प्रदान किया जाएगा,गांव की रात्रि में सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रहरी की होगी।
अपने गांव के पंचायत में 16 से 30 सितम्बर तक आवेदन जमा करना है,और 3 से 8 अक्टूबर तक साक्षात्कार और 1600 मीटर की दौड़ के माध्यम से चयन किया जाएगा,,3 दिन के प्रशिक्षण उपरांत उनका 18 अक्टूबर से कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी का कहना है कि अपने क्षेत्र के गांव की सुरक्षा को लेकर यह भर्ती कराया जा रहा है, गांव में आए दिन चोरी एवं अन्य घटनाएं कारित होती रहती है,इसका कारण है सुरक्षा का व्यापक इंतजाम न होना,हम 300 घरों के बीच एक रात्रि प्रहरी की भर्ती कर रहे हैं वह उन घरों की रात्रि में रखवाली करेगा,जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा,और यहां के बेरोजगार युवाओं को काम मिल सके।