8 सुत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने धरना-प्रदर्शन किया शुरू, उधर विधायक भी समर्थकों के साथ पहुंचे थाना
संदीप हत्याकांड मामले को लेकर सीतापुर विधायक ने नगर के सांस्कृतिक भवन में की सभा, फिर समर्थकों के साथ पहुंचे सीतापुर थाना
सीतापुर: Sandeep murder case आप जानते हैं, संदीप का हत्या कर उसे ओवरहेड टैंक के नीचे गाढ़ दिया गया था,जिसे पुलिस ने खोज निकाला और संदीप के 5 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है, एक मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय फरार है, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी समेत 8 सुत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी इस मामले को लेकर नगर के सांस्कृतिक भवन में सभा करने के बाद भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ सीधे सीतापुर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने एएसपी से सवाल-जवाब किए।
विधायक ने एडिशनल एसपी से इस पूरे मामले में अब तक के अपडेट व पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी लेकर मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। एएसपी से कहा प्रकरण को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आप लोग क्या प्रयास कर रहे हैं, इसकी जानकारी दीजिए। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिसकी भी संलिप्तता पाई जाती है, उस पर सख्त कार्रवाई हो। विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि एक हफ्ते से मृतक का शव मरच्यूरी में पड़ा है, उसके अंतिम संस्कार हेतु जल्द पहल करनी होगी, इसलिए मुख्य आरोपी को जल्द पकड़ा जाए।