chhattisgarhछत्तीसगढ़सरगुजा
BRAKING:सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री में बड़ा हादसा , कोयला बंकर गिरने से मजदुर दबे
जांच पश्चात 2 मजदूरों मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राज व मनोज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 का इलाज जारी है।
सरगुजा जिले के बतौली ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है। फैक्ट्री में रविवार सुबह 11 बजे कोयला बंकर के गिरने से सात मजदूर दब गए। तीन को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां दो मजदूरों की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक दबे हुए मजदूरों को निकालने का कार्य चल रहा है। मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूचना पर बतौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
हादसे में बंकर के नीचे काम कर रहे 7 मजदूर दब गए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्लांट प्रबंधन की बचाव टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शूरु किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दबे 3 मजदूरों को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया।
यहां जांच पश्चात 2 मजदूरों मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राज व मनोज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 1 का इलाज जारी है।