chhattisgarhसरगुजासीतापुर
BRAKING SITAPUR: हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक की गिरफ्तारी को लेकर सर्व आदिवासी समाज NH 43 पर धरना-प्रदर्शन में बैठे, प्रशासन मौजूद
आरोपी को भगाने का पुलिस के ऊपर लगा रहे आरोप, भीड़ पहूंची थाना के सामने और फांसी दो फांसी दो के लगा रहे नारे।।
संदीप हत्या कांड में चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मुख्य आरोपी के संग दो फरार है, आज सर्व आदिवासी समाज ने आंदोलन छेड़ दिया है,NH 43 जाम कर आरोपीयों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं,साथ ही मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय की गिरफ्तारी न कर उसे पुलिस ने फरार किया है ऐसा आरोप लगा रहे हैं।
सीतापुर के मध्य से न गुजरे अन्यथा आपको जाम में फंसना पड़ेगा।।