बीती शाम गुतुरमा में एक होटल शील, प्रशासन की बड़ी कार्यवाही आखिर क्यों?देखें ख़बर
खाघ विभाग ने किया जांच के बाद होटल शील, मिली भारी अनियमितता।। मानक की कमी मिलने पर कार्यवाही।। खाद्य विभाग ने सेंपल जप्त कर जांच के लिए भेजा।।
बीती शाम जिला की खाद्य विभाग की टीम सीतापुर ब्लॉक के गुतुरमा मेंहोटलों पर खाघ पदार्थो के जांच करने पहुंची थीं,जांच के दौरान गुतुरमा बस स्टैंड स्थित श्री राम होटल में उन्होंने खाद्य-पदार्थों का जांच शुरू किया,जांच के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर, और होटल की साफ सफाई को लेकर, खाद्य विभाग की टीम ने तत्काल होटल को शील कर दिया गया है,और खाद्य पदार्थ का सेंपल जप्त कर जांच के लिए भेजा है।
वहीं इस विषय पर सीतापुर एसडीएम रवि राही ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि गुतुरमा के श्री राम होटल में खाद्य पदार्थ मानक अनुरूप नहीं बेचा जा रहा था,होटल संचालन के लिए नियम होते हैं,अगर उसका पालन होटल संचालक नहीं करता है तो उसके ऊपर कारवाही हो सकता है, श्री राम होटल में भारी अनियमितता पाई गई है,इस लिए जिला की खाद्य विभाग की टीम ने होटल को शील कर दिया है।सैंपल जांच के लिए भेजा है,अगर सैंपल अमानक श्रेणी का होगा,तो होटल संचालक के ऊपर कड़ी कारवाही होगी,और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा । एसडीएम ने कहा कि वह होटल ग्राम पंचायत के द्वारा आवंटित की गई दुकान में संचालित हो रहा था,जिसका किराया होटल संचालक द्वारा सात माह से ग्राम पंचायत को नहीं दिया गया है,इसको लेकर भी कारवाही हुई है।