जय यादव जय माधव के नारों से गूंजा मैंनपाट, नर्मदापुर से सपनादर तक 200 वाहनों में निकाली गई विशाल शोभायात्रा
लगभग 12 गांव के यादव समाज हुए शामिल, जगह जगह राधा कृष्ण की उतारी गई आरती
मैंनपाट:यादव कुल के आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के अवसर पर मैनपाट में निकली विशाल शोभायात्रा ।
छत्तीसगढ़ के शिमला मैंनपाट में इस वर्ष पहली बार भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर युवाओं ने भारी दम खम के साथ जय यादव जय माधव के जयकारे लगाते हुए नज़र आए, यह शोभायात्रा नर्मदापुर से सपनादर राधा कृष्ण मंदिर तक निकाली गई, जिसमें सरगुजा सर्व यादव समाज के लोग एकत्रित होकर राधा कृष्ण की खुबसूरत झांकी देखकर लोग खुब झुमते हुए नज़र आए वहीं जगह जगह राधा कृष्ण की आरती उतारी गई,सर्व यादव समाज के बुजुर्गो ने बताया कि भागवान श्री कृष्ण हमारे यादव समाज के आराध्य देव हैं उनका आज जन्मदिन है ऐसे में क्षेत्र के लगभग 12 गांव से 700 यादव बंधु शामिल होकर शोभायात्रा निकाले।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें भोजपुरी गायक बिहार के कलाकार अपनी प्रस्तुति दिए,वहीं आने वाले समय में सनातन धर्म से ताल्लुक रखने वाले अन्य समाज के लोगो को भी शामिल किया जाएगा फिलहाल पुरा मैनपाट भागवान श्री कृष्ण के जयकारे से गूंज उठा जय यादव जय माधव के नारों से।
पुलिस व प्रशासन ने रैली को सफल बनाने में निभाई अपनी जिम्मेदारी, यादव समाज ने साधुवाद दिया।